तुलसी पूजन दिवस: मानव वेलफेयर सोसायटी ने जरूरतमंदों को बांटे रोटी और कपड़े

शिवपुरी। शहर की समाजसेवी संस्था मानव वेलफेयर सोसायटी सोमवार को तुलसी पूजन दिवस एवं बड़ा दिन के अवसर पर क्षेत्र के ग्राम ठेह, रायपुर, दमकन, ऐरावन, चांड़ आदि स्थानों पर जरुरतमंदों को भोजन कराया और उन्हें गर्म वस्त्रों का वितरण किया। वहीं खैरेवाले हनुमान मंदिर पर संत भैरोदास के आश्रम में पहुंचकर तुलसी पूजा की और ब्राह्मंणों को भोजन कराया।  

विदित हो कि मानव वेलफेयर सोसायटी प्रतिवर्ष तुलसी पूजा के अवसर पर सामाज सेवा कर जरुरतमंदों को वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित करती है। इसी तारत य में कल विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए। इस दौरान 400 लोगों को कडक़ती ठंड में ऊनी कपड़े पहनाए। 

वहीं 200 से अधिक लोगों को भोजन कराया। जिसमें सब्जी-पूडी और मिठाई शामिल थी। वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मानव वेलफेयर सोसायटी के संयोजक एड. संतोष शिवहरे, राजेश ठाकुर, अनुराग जैन, बीपी पटेरिया, रामेश्वर राठौर, राजीव भाटिया, योगेन्द्र सिंह तोमर, राजेन्द्र राठौर, जितेन्द्र भार्गव, राहुल गुप्ता, दिनेश शिवहरे, कमल गुप्ता, प्रमोद शर्मा, आलोक गुप्ता, विवेक शिवहरे, डॉ. दीपमाला चौरसिया, संतोष वर्मा, अंकित  सक्सैना, कपिल शिवहरे, संजू पण्डित, सुनील धाकड़, मुन्ना चाचा, हरिराम, सुगरसिंह, महेश, योगेश (छोटू) सहित सोसायटी के अनेको सदस्य मौजूद थे।