
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी 315 बोर के कटटे सहित दबोच लिए हैं। इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी सुनील पांडे ने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले सायबर की मदद ली और जब संदेह के आधार पर कल्याण जाटव से पूछताछ की तो पता चला कि कल्याण जाटव को मृतक महेश को सेंटिंग के 18 हजार रुपए देने थे और महेश उससे आए दिन 18 हजार रुपए मांगता था।
जिसे लेकर उसने बुधवार को महेश को फोन लगाया और चंदनपुरा के सूखे तालाब के पास बुलाया जहां अपने साथी शिवनंदन कुशवाह की मदद से मौत के घाट उतार दिया। कल्याण जाटव ने बताया कि शिवनंदन ने महेश को सरिया मारकर पहले अचेत किया और उसके बाद उसने कटटे से उसे गोली मार दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों से सरिया, कटटा व एक जिंदा कारतूस सहित बाइक भी बरामद कर ली है।