शिवपुरी। तकनीकी समस्या के कारण पटवारी भर्ती परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में परीक्षा देने से वंचित हुए परीक्षार्थियों को एक और मौका दिया है। पहली शिफ्ट में शामिल होने वाले कुछ परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गए थे। उनके लिए परीक्षा 21 से 29 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। बोर्ड ने इन परीक्षार्थियों के नए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं।
परीक्षा से छूटे इन परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर नए प्रवेश पत्र के साथ पुराना प्रवेश पत्र भी साथ लाना होगा। दोनों प्रवेश पत्र साथ लाने पर ही परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। हालांकि पहचान संबंधी प्रक्रिया पूर्व की तरह यथावत रहेगी। परीक्षार्थियों के केंद्रों में परिवर्तन किया जा सकता है।
Social Plugin