सरकार को आंख दिखा रहे 56 रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस

शिवपुरी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए दिए गए लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति धीमी होने पर 56 ग्राम पंचायतों के सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों को नोटिस जारी किए गए हैं। बता दें कि इन दिनों रोजगार सहायक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि सीएम शिवराज सिंह रोजगार सहायकों से काफी नाराज हैं। 

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों द्वारा शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही थी जिस कारण उनको नोटिस जारी किया गया है। जिसमें जनपद पंचायत शिवपुरी की ग्राम पंचायत सिंहनिवास, कांकर, करसेना, टोंगरा, गूगरीपुरा, जनपद पंचायत पोहरी की ग्राम पंचायत बूडदा, देवरीकलां, खरईजालिम, खरवाया, खेराराबनवारीपुरा, बेरजा, मारौराअहीर, बमरा, धतूरा, जनपद पंचायत कोलारस की ग्राम पंचायत कार्या, साखनोर, टुडयावद, बेरसिया, किलावनी, जनपद पंचायत बदरवास की ग्राम पंचायत टीलाकलां, इंचैनिया, सुनाज, बारई, झंडी, जनपद पंचायत नरवर की ग्राम पंचायत राजपुर, ठकुरई, भैंसा, सुनारी, चिरली, टोरियाकलां, हतेडा, जनपद पंचायत करैरा की ग्राम पंचायत टोडाकरैरा, खैराघाट, करौठा, सहरया, दावरदेही, जनपद पंचायत पिछोर की ग्राम पंचायत पारेश्वर, पाडौरा, बदरखा, उमरीकलां, भदौरा, जनपद पंचायत खनियांधाना की ग्राम पंचायत पातीचक्क, मनका, गजौरा दिदावनी, खिसलौनी, सिनावलकलां, रिछाई, मसूरी, ऐरावनी, खुरई, कालीपहाड़ी, इमलिया, गताझलकुई, ओडी, निवोदा के सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों शामिल है।