NSUI अध्यक्ष पूजा वाजपेयी की फेसबुक आईडी हैक, आपत्तिजनक पोस्टिंग | KARERA NEWS

0
करैरा। जिले करैरा एन.एस.यू.आई की अध्यक्ष पूजा बाजपेई की फेसबुक आई डी हैक कर ली गई  एवं अज्ञात असमाजिक ब्यक्ती द्वारा उक्त आई डी को हैक करके उससे दुष्प्रचार की पोस्ट अपलोड कर दी गई। जिसकी जानकारी जब पूजा बाजपेई को फोन द्वारा लगी तो उन्होंने तत्काल शिवपुरी जाकर पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे को  एक शिकायत दर्ज कराई । एस पी सुनील पांडे ने पूजा बाजपेई को तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । 

पुलिस अधीक्षक ने कहा हमने फेसबुक आई डी की हैक की शिकायत को तत्काल सायबर शाखा में भेज दिया है जिस पर किसी अज्ञात ब्यक्ति का नम्बर 7440867843 शो हो रहा था । इस नम्बर की पड़ताल की जा रही है । पूजा बाजपई का कहना है यह नम्बर पूर्व में मेरे द्वारा संचलित जरुर होता था लेकिन मेरे द्वारा इस सिम को आइडिया कम्पनी के रुप मे इस्तेमाल किया जाता था। 

किसी असमाजिक ब्यक्ती ने मेरे नम्बर को तीन दिन पूर्व बंद कराकर एयरटेल का कर दिया गया। उन्ही ब्यक्तियो द्वारा मेरे नम्बर से फेसबुक पर पोस्टो को अपलोड किया गया।  एस पी पांडे ने पूजा बाजपेई को उक्त प्रकरण में मामला दर्ज कर शीघ्र आरोपियो को गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दिया।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!