
पुलिस अधीक्षक ने कहा हमने फेसबुक आई डी की हैक की शिकायत को तत्काल सायबर शाखा में भेज दिया है जिस पर किसी अज्ञात ब्यक्ति का नम्बर 7440867843 शो हो रहा था । इस नम्बर की पड़ताल की जा रही है । पूजा बाजपई का कहना है यह नम्बर पूर्व में मेरे द्वारा संचलित जरुर होता था लेकिन मेरे द्वारा इस सिम को आइडिया कम्पनी के रुप मे इस्तेमाल किया जाता था।
किसी असमाजिक ब्यक्ती ने मेरे नम्बर को तीन दिन पूर्व बंद कराकर एयरटेल का कर दिया गया। उन्ही ब्यक्तियो द्वारा मेरे नम्बर से फेसबुक पर पोस्टो को अपलोड किया गया। एस पी पांडे ने पूजा बाजपेई को उक्त प्रकरण में मामला दर्ज कर शीघ्र आरोपियो को गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दिया।