सास की प्रताड़ना के चलते फांसी पर झूली थी रानी

करैरा। जिले के करैरा के ग्राम राजपुर में विगत माह एक विवाहिता रीना रावत द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद मृतिका की सास के खिलाफ भादवि की धारा 304 बी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। जांच में स्पष्ट हुआ है कि मृतिका की सास दहेज और अन्य घरेलू कारणों के चलते उसे प्रताडि़त करती थी जिससे तंग आकर उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी।

विदित हो कि 29 अक्टूबर 2017 को रीना पत्नि विक्रम रावत उम्र 20 वर्ष ने घर पर कमरे में रस्सी डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया और उसकी जांच करैरा एसडीओपी द्वारा की गई। जिसमें मृतिका के मायके पक्ष और ससुराल पक्ष के लोगों के बयान लिए गए। 

जिसमें ज्ञात हुआ कि मृतिका की सास मानोबाई रावत पत्नि स्व. हरिसिंह रावत मृतिका को पिछले तीन वर्षों से दहेज के साथ-साथ घरेलू कारणों को लेकर विवाद करती और आए दिन उसे ताने मारकर प्रताडि़त करती थी। जिससे वह काफी व्यथित थी और मृतिका ने आत्महत्या से कुछ दिनों पूर्व ही अपने माता पिता को सास के व्यवहार से अवगत कराया था।