नए वेतनमान से शिक्षकों को विगड़ा ढर्रा, नहीं मिल रहा समय पर वेतन

शिवपुरी। विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय शिवपुरी में कामकाज का ढर्रा इस कदर बिगड़ गया है कि शिक्षकों को पहली तारीख छोडि़ए माह की 10 तारीख तक वेतन मुहैया नहीं हो पा रहा। बीईओ कार्यालय का तर्क है कि इस मामले में उनकी ओर से कोई शिथिलता नहीं बरती जा रही बल्कि कुछ संकुलों पर शिक्षकों के बिल ही समय पर नहीं बनाए जा रहे अन्य विभागों में कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जा चुका है मगर शिक्षा विभाग के शिवपुरी विकास खण्ड में अभी तक वेतनमान का पता सिरा तक नहीं। 

शिक्षकों ने यह मुद्दा जिला परामर्श दात्री समिति में भी कलेक्टर  के समक्ष कई मर्तवा उठाया मगर प्रशासन की ओर से कोई सार्थक पहल अब तक दिखाई न देने से शिक्षकों को माह की 15 तारीख तक भी वेतन को इंतजार यहां आम बात हो गई है। 

यहां बता दें कि विक्त विभाग के सख्त निर्देश हैं कि सरकारी कर्मचारियों को प्राथमिकता के साथ माह की पहली तारीया को वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए मगर इस आदेश को ताक पर रखा जा रहा है।