
मामले में शिवपुरी समाचार ने स्पीड कंट्रोलर को हटाकर हवा में दौड़ा रहे है टैक्सी, विभाग की चुप्पी शीर्षक नाम से खबर का प्रकाशन किया। खबर प्रकाशित होने के बाद यातायात महकमा हरकत में आया और तेज रफ्तार से टैक्सी चालने वाले चालकों को पकड़ा और उन पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। सुबह से ही यातायात पुलिस ने एमएम हॉस्टिल पर चैकिंग लगाई और तेज रफ्तार से जाने वाले ऑटो को रोका गया और उनको यातायात थाने लोकर चालानी कार्रवाई की।
समाचार लिखे जाने तक लगभग 10 ऑटो चालकों के खिलाफ तेज रफ्तार से ऑटो चलाने पर जुर्माने की कार्रवाई की जा चुकी थी। इस कार्रवाई में यातायात प्रभारी धर्मसिंह कुशवाह, रणवीरसिंह व यातायात महकमे के कर्मचारी मौजूद थे।