हैलो! मैं आपके BANK से बोल रहा हूं, और 75 हजार की ठगी हो गई

शिवपुरी। बैंक द्वारा लगातार उपभोक्ताओं को जागरूक करने के बाद भी ऑनलाईन ठगी रूकने का नाम ही नही ले रही है। ठगी करने की वही घिसी पिटी पुरानी तरकीब अपनाकर ठग ने खातेदार के बैंक खाते से लगभग 75 हजार रूपए उड़ा दिए। फरियादी रामलखन राठौर पुत्र रतनलाल राठौर निवासी न्यूब्लॉक शिवपुरी ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली शिवपुरी में दर्ज कराई है। 

फरियादी ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे आवेदन में बताया है कि कल दिनांक 14 नवम्बर को लगभग 5:45 बजे उसके मोबाइल नम्बर 9977371305 पर अन्य मोबाइल नम्बर 9134686543 से फोन आया जिसे उसकी पुत्री ने उठाया। फोन करने वाले ने उसकी पुत्री से कहा कि हम बैंक के कर्मचारी बोल रहे हैं। तुम्हारा एटीएम कार्ड बंद हो रहा है इसलिए तुम अपना एटीएम कार्ड का नम्बर बताओ। 

हम तुम्हारा एटीएम कार्ड चालू करवा देंगे। इसके बाद कहा गया कि ऐसा नहीं किया गया तो तुम्हारी खाते की राशि सरकारी हो जाएगी। यह झांसा देते हुए एटीएम कार्ड का नम्बर एवं पासवर्ड पूछ लिया। इसके तुरंत बाद मेरे मोबाइल पर मेरे खाता नम्बर 31565902494 से राशि कटना चालू हो गई। जिसमें 5 हजार, 24 हजार 999 और 19 हजार 999 कुल राशि 49 हजार 998 निकल गए।

जिसका मैसेज मेरे मोबाइल पर आया। आवेदक रामलखन का कहना है कि इसके बाद उन्होंने बैंक को सूचना देकर अपना एटीएम कार्ड बंद करवा लिया और तुरंत वह स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा शिवपुरी में जाकर शिकायत की।