शिवपुरी। महिला सुरक्षा अभियान के तहत शिवपुरी जिले के पुलिस कप्तान सुनील कुमार पाण्डेई के निर्देश पर चले रहे कार्यक्रमो के तहत बाल दिवस के अवसर थाना प्रभारी सुरेश नागर अपने पुलिसकर्मियों के साथ स्कूलों मे पहुंचे और छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के टिप्स दिए साथ ही पुलिस की सुविधाएं के बारे मे जानकारी दी। गत रोज नरवर के कन्या उ.मा.विद्यायल एवं कॉलेंज नवीन जीवाजी विश्व विधालय मे छात्राओं को महिला बिग्रेड की टीम ने समय बचाब के तरीके सुझाव दिए।
छात्राओ को संदेश दिया कि गुंडे बदमाशों से डटकर मुकाबलो करो उनसे डरो नही अपने आप पर भरोसा रखो अभियान के तहत वहां सेकडो छात्राएं को संम्बोुधित करते हुए कहा कि यदि कोई मुसीबत आ जांए तो धबरांए नही। धेर्य रखिए आप शोर मचाकर अन्यत लोगो को मदद के लिए बुला सकती है। आपकी कोई सहेली या किसी युवती पर जुल्म होते हुए दिखाई दे तत्का ल पुलिस को इसकी सूचना दे पुलिस उन्हेई सबक सिखाएंगी जुल्म से लडे डरे नही आपकी हिम्म त और साहस से हर संकट दूर हो सकता है। महिला हेल्पल लाईन 1090 चाइल्डह लाईन 1098 महिला पीसीआर डायल 100 को कॉल करें।
डरे नही और सहे नही महिला हेल्प लाइन का प्रयोग करे: एसओ तिवारी
आई जी द्वारा बालिकाओ को सजग और जागरूक बनाये जाने के संबंध अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत शिवपुरी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय ने अपने जिले के अधीनस्थ थाना प्रभारियो को अपने क्षेत्र में स्कूल व बालिका छात्रावास में जाकर बच्चियो को जागरूक करने व हेल्प लाइन के बारे में जानकारी सहित अन्य रक्षात्मक टिप्स देने की बात कही ह।
जिसके अंतर्गत एसडीओपी करैरा के निर्देशन में मंगलवार की दोपहर 1 दिनारा हायर सेकंडरी बालिका छात्रावास में दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी छात्राबास अधीक्षका गीतांजलि यादव की देखरेख में करीब एक सैकड़ा बालिकाओं के बीच पहुचे और उन्हें स्वयं की रक्षा के लिए टिप्स देते हुए कहा कि आप डरे नही और सहे नही किसी प्रकार की असुरक्षा महसाूस होने पर महिला हेल्प लाइन 1090 और चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 का प्रयोग करे।
आपकी समस्या का तुरन्त निदान होगा और किसी प्रकार की परेशानी के लिए मेरा मो नम्बर को भी निसंकोच लगाए आपकी बात को गुप्त रखा जाएगा और कहा कि कोई भी परेशानी हो मुझे अभी अवगत कराये इस मौके पर छात्राबास अधीक्षका गीतांजलि यादव,दिनारा थाना प्रभारी आरआर तिवारी,एएसआई केएस कुशवाहा,पीएल पांडेय,आरक्षक सेवाराम पांडेय,मनीष,केके पत्रकार आदि उपस्थित थे।
