जुआरीयों के हाथ धो कर पड़ी पुलिस, सरपंच सहित कई जुआरी दबौचे

0
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे, एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी जीडी शर्मा के निर्देशन में जुआरियों के विरूद्ध अभियान चलाकर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर चल रहे जुआरियों के फड़ पर थाना कोतवाली, देहात और फिजीकल ने कार्यवाहीयां की है इसमें करीब सभी थानों पर लगभग दर्जन भर जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा और इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया। 

थाना कोतवाली में धरे जुआरी
थाना कोतवाली टीआई संजय मिश्रा को जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि थाना क्षेत्र की सीमा मे अलग-अलग स्थानों पर जुए के फड़ संचालित होकर जुआ खेला जा रहा है। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एसआई राकेश सिंह के द्वारा पुलिस ने टीम बनाकर इन स्थानों पर दबिश दी तो इनमें मनियर में पुलिस ने जुआ खेल रहे भगवान लाल कुशवाह, उमेश कुशवाह, नरेन्द्र कुशवाह, गिर्राज शर्मा व लाखन कुशवाह को पकड़ा इनसे नगद राशि 2830 रूपये व ताश गड्डी बरामद की।

इसके बाद मनियर में एक और स्थान पर लाखन सिंह कुशवाह, भूपेन्द्र धाकड़, राजू राठौर, दखन लाल रावत, राजेश राठौर को पकड़ा इनसे राशि 2750 रूपये व ताश गड्डी, तीसरी कार्यवाही केटीएम कॉलेज के पीछे की गई यहां जुआ खेल रहे ज्ञानेन्द्र धाकड़, बृजनेन्द्र धाकड़, मनोज धाकड़ व हेमंत धाकड़ को पकड़ा इनसे राशि 3100 रूपये व ताश गड्डी और चौथी कार्यवाही ग्वालियर वायपास के निकट की जहां जुआ खेल रहे दौलत धाकड़ जो कि वर्तमान में देवरी कलां पंचायत का सरपंच है और उसके साथी चंदन धाकड़, अमर धाकड़ निवासी शिवपुरी के पास से 2850 रूपये व ताश की गड्डी बरामद की। इन सभी के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

देहात थाना पुलिस ने भी पकड़े दर्जन भर जुआरी
थाना देहात प्रभारी सतीश चौहान को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र की सीमा मे अवैध रूप से जुए का फड़ संचालित हो रहा है। इस पर थाने में पदस्थ एसआई कृपाल सिंह राठौर व एसआई श्री जादौन, प्रआर अमृतलाल दीवान ने  अपनी टीम के साथ मुखबिर के बताए स्थानों पर दबिश दी।

यहां पहली कार्यवाही गौशाली में की गई जहां जुआ खेल रहे राजवीर धाकड़, रिंकू जोशी, राजकुमार रावत, रामू चौरसिया, अतर सिंह, पुरूषोत्तम, धर्म कुशवाह को पकड़ा इनसे नगद राशि 930 रूपये व ताश गड्डी, दूसरी कार्यवाही लुधावली में की गई यहां प्रआर अमृतलाल द्वारा जुआ खेल रहे राजेश नाबर, करन धाकड़, नीरजू साहू, बलबीर जाट निवासी लुधावली को पकड़ा इनसे नगद राशि 1500 रूपये व ताश की गड्डी एवं तीसरी कार्यवाही एसआई कृपाल सिंह राठौर द्वारा अंजाम दी गई।

जिसमें लुधावली पर ही दूसरे स्थान पर जुआ खेल रहे राधेश्याम गोसाई, कप्तान धाकड़, अरविन्द तोमर, धर्मवीर गुर्जर, को पकड़ा और इनसे नगद राशि 1010 बरामद कर ताश की गड्डी जब्त की। पकड़े गए सभी जुआरियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!