
जिस ईमानदार पार्टी की मांग मेरी आत्मा करती रहती थी वह मुझे आम आदमी पार्टी के रूप में मिल गयी है, अब तो हम जब तक जियेंगे तब तक आम आदमी पार्टी की सेवा और जन सेवा के लिए ही जियेंगे। बैठक में सभी जनपद वार्डो में प्रभारी नियुक्त करने तथा ग्राम संयोंजक नियुक्ति करने का लक्ष्य रखा गया है और बैठक में समस्त अनुसांगिक संगठनों की जानकारी ली गई व आगामी विधानसभा में आप कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर अपने मत का सही उपयोग करने की समझाइश दी गई।
दिल्ली आम आदमी पार्टी के द्वारा किये गए महत्वपूर्ण कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करने एवं भोपाल में शंखनाद रैली में 2000 कार्यकर्ताओं का टारगेट दिया गया। इस मीटिंग में आप पार्टी के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र विकल,डॉ.जी.एस.सक्सैना जिला सचिव, विपिन शिवहरे शिवपुरी विधान सभा प्रभारी,धर्मेश मिश्रा सह संगठन प्रभारी,अब्दुल आरिफ अल्प संख्यक प्रकोष्ठ प्रभारी, सतीष खटीक जिला संयोजक एससीएसटी प्रकोष्ठ, पूरन सेन वार्ड 29 संयोजक,अमित योगी वार्ड 20 संयोजक, संतोष रजक, सब्बीर खान वार्ड 24 सह संयोजक, सादिक खान आटो यूनियन जिला सह संयोजक, अभिषेक भट्ट वार्ड 37 संयोजक, देवेन्द्र जैन वार्ड 15 संयोजक, रघुवीर कुशवाह वार्ड 1 संयोजक, बलराम हरियाणवी, जितेन्द्र ओझा एवं अन्य आप वालंटियर्स उपस्थित रहे और सभी ने अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार एवं सुझाव रखे और आगामी 5 नवम्बर को होने वाली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाली की शंखनाद रैली को सफल बनाने का आह्वान किया।