
थाना रन्नौद में फरियादी महिला कमलेश पत्नि रामसेवक सिंह लोधी(परिवर्तित नाम)उम्र 25 वर्ष निवासी रन्नौद ने बताया कि वह पति की अनुपस्थिति में अपने घर में अकेली थी इसी बीच जब विवाहिता अकेली थी कि तभी आरोपी शैलेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश रघुवंशी निवासी ग्राम सजाई आया और महिला को पीछे से पकडक़र उसके साथ अशलील हरकतें करने लगा।
जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने दबाब बनाने का प्रयास किया लेकिन वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका और महिला के साथ छेड़छाड़ कर वहां से भाग गया। इस मामले को लेकर महिला ने अपने पति को पूरा मामला बताया और पति संग पुलिस थाना रन्नौद पहुंचकर आरोपी शैलेन्द्र रघुवंशी के विरूद्ध धारा 456,354 के तहत मामला पंजीबद्ध करा दिया। पुलिस ने मामला जांच में ले लिया है।