त्यौहारों के चलते पुलिस ने किया शक्ति प्रदर्शन, निकाला फ्लेग मार्च

कोलारस। नजदीकी त्यौहारो के चलते कोलारस पुलिस ने कमर कस ली है। और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। नगर में कई जगह चिन्हित कर स्थापित मातारानी कि स्थापित प्रतिमाओ, ईमामबाड़ो के पास पुलिस सुरक्षा जवान तैनात किये गए है। जिससे कोई उप्रदी नशाखोर माहौल को बिगाडऩे की कोशिश न करे। पुलिस ने इसी क्रम में मंगलवार शाम कोलारस एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने थाना प्रभारी अवनीत शर्मा और पुलिस बल के साथ नगर भर में फलैग मार्च किया यह मार्च कोलारस थाने से प्रारम्भ होकर एप्रोच रोड, कटरा मोहल्ला, पीरशुक्रू मोहल्ला, काजी मोहल्ला, पराई की पौर, चौधरी मोहल्ला, रामेश्वरधाम होते हुए वापिस कोलारस थाने पहुंचा। 

इसके साथ ही कोलारस एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने नगर मे स्थापित की गई माता रानी के पांडाल और ताजियो के इमामबाड़ो पर जाकर सुरक्षा के ईतजामो का जायजा लिया। और जरूरी दिशा र्निदेश दिये। इस बीच नगर के बीचो बीच पडऩे वाली देशी शराब की दुकान संचालक पर कुछ लोग शराब खोरी करते हुए दिखे जिनहे देखकर कोलारस एसडीओपी ने कलारी संचालक को कलारी के आस पास नशा खोरी न कराने की सख्त हिदायत दी।

धार्मिक कार्यक्रमो के नजदीक होने के चलते हमने सुरक्षा के सभी ईतजाम किये है। जगह जगह पॉइंट बनाकर पुलिस कर्मियो को तैनात किया है। नगर में धार्मिक सौहार्द न बिगड़े इसके लिए हमने जागरूक लोगो से शांती पूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की है। इसी क्रम में आज नगर भर में फलैग मार्च निकाला गया है। हमने हर जगह जाकर सुरक्षा ईतजामो का जायजा लिया है।