करैरा। जिले के करैरा क्षेत्र की वन टीम ने आज सुबह अमोला क्षेत्र से अवैध पत्थर भरकर ले जा रही एक ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़ ली और उसके चालक को गिरफ्तार कर उस पर मध्यप्रदेश उपज व्यापार विनियम अधिनियम 1927 की धारा 41 के तहत मामला दर्ज कर लिया। वहीं ट्रेक्टर में भरे 35 नग बड़ी फर्सी जब्त कर ली।
आज सुबह 6 बजे वन टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अमोला क्रेशर पर एक बिना नम्बर की ट्रेक्टर ट्रॉली खड़ी हुई जिसमें 35 नग फर्सी के रखे हुए हैं। इस सूचना पर वन टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया और उसके चालक शिशुपाल गुर्जर से फर्सियों के वैधता संबंधी कागजात मांगे तो शिशुपाल उक्त कागजात नहीं दिखा सका।
जिस पर वनकर्मियोंं ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह उक्त फर्सी केनवाया और खुटेला के जंगल से अवैध रूप से खनन करके लाया है जिसे वह करैरा में विक्रय करता है। वनकर्मियों ने उक्त फर्सी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Social Plugin