पूर्व मंत्री कालूखेड़ा के स्वास्थ्य लाभ के लिए कांग्रेसी कर रहे है महामृत्युंजय का जाप

शिवपुरी। पूर्व मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के विश्वस्त सिपहसालार महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के स्वास्थ्य के लिए शिवपुरी में उनके समर्थकों ने महामृत्युंजय जाप का शुभारंभ कर दिया है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता आज माधव चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने जाप के लिए संकल्प लिया और श्री कालूखेड़ा के स्वास्थ्य के लिए भजन कीर्तन किया। वहीं श्री कालूखेड़ा को भोपाल के बंसल अस्पताल से एयर एंबुलेंस द्वारा दिल्ली ले जाया गया। जहां उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया। श्री कालूखेड़ा के समर्थक ओपी अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत क्रिटिकल, लेकिन स्थिर बनी हुई है। 

विदित हो कि पिछले दिनों महेंद्र सिंह कालूखेड़ा की एंजियोप्लास्टी मेदांता अस्पताल में हुई थी। इसके बाद जब वह भोपाल लौटे तो असेंबली में उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की इसके बाद श्री कालूखेड़ा को पहले हमिदिया अस्पताल ले जाया गया और फिर बंसल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। 

उनकी हालत जानकर श्री सिंधिया ने दिल्ली से भी एक हदयरोग विशेषज्ञ को भोपाल भेजा, लेकिन उस समय उनकी हालत दिल्ली शिफ्ट करने लायक नहीं थी। 24 घंटे बाद जब श्री कालूखेड़ा की स्थिति स्थिर हुई तो उन्हें एयर एंबुलेंस से मेदांता  अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत सुधर रही है। शिवपुरी में श्री कालूखेड़ा के प्रशंसक  बहुत बड़ी संख्या में है और वह उनके स्वास्थ्य की पल पल में खबर ले रहे हैं। 

आज कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता, विजय शर्मा, हरवीर सिंह रघुवंशी, अनिल उत्साही, विवेक अग्रवाल, शैलेंद्र टेडिय़ा, पार्षद आकाश शर्मा, सोनू राजावत, कपिल भार्गव, राजेंद्र शर्मा, नीरज तोमर, हरिओम राठौर हटैयन आदि नेता माधव चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने श्री कालूखेड़ा के स्वास्थ्य लाभ हेतु महामृत्युंजय जाप का शुभारंभ कराया।