शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के ककरवाया के सीआरपीएफ केंप के पास दो बाईक सबारों को एक ट्रक ने रौंद दिया। जिससे बाईक सबार दोनों युवको को गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने ग्वालियर रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सुनील गोस्वामी पुत्र ओमगिरी गोस्वामी उम्र 25 वर्ष अपने साथी हल्के पुत्र जगदीश कुशबाह उम्र 22 वर्ष निवासी रायश्री अपने गांव से बाईक से सब्जी बेचने शिवपुरी आ रहे थे। तभी सीआरपीएफ केंप के पास शिवपुरी की ओर से आ रहे ट्रक क्रमाक एमपी 07 जी 2747 के चालक ने तेजी और लापरवाही से ट्रक चलाते हुए टक्कर मार दी।
इस घटना में दोनों बाईक सबार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बात की सूचना स्थानीय लोगो ने डायल 100 को दी। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सायल भिजवाया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Social Plugin