
जिसके चलते उक्त बैठक को स्थितगित कर दिया। आज अचानक बिना पार्षदों को सूचना दिए नगर पालिका ने 11 बजे धारा 61 (2) का उल्लेख करते हुए बुलाई गई है। इस बैठक की सूचना नगर पालिका परिषद शिवपुरी में चस्पा कर मामले से इतिश्री कर ली है। माना जा रहा है कि अचानक आहूत की गई इस बैठक में फिर हंगामें के आसार बनेंगे।
इनका कहना है-
बैठक की सूचना नगर पालिका में चस्पा कर दी गई है। इसमें ऐसा नियम है कि अधूरी रही बैठक की सूचना सभी पार्षदों के पास पहुंचाना संभव नहीं होता तो नगर पालिका के बोर्ड पर ही इसकी सूचना चस्पा कर दी जाती है, जो कर दी गई है। अगर यह बैठकर पूर्ण रूप से होती तो इसकी सूचना हम पार्षदों को देते।
मुन्नालाल कुशवाह,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवपुरी।