
जानकारी के अनुसार रेनू पत्नि ध्यानेन्द्र भदौरिया उम्र 40 वर्ष निवासी रामबाग कॉलोनी जो कि शासकीय टीचर है वह डाईट से ट्रेनिग कर लौट रही थी। तभी होटल पीएस के पास सामने से आ रही गगन ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 33 टी 0208 ने तेजी और लापरवाही से बस चलाते हुए सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाईक पर सबार ध्यानेन्द्र पुत्र डीएस भदौरिया उम्र 43 वर्ष उनकी पत्नि रेनू और दूधमुही बच्ची कुहू उम्र 1 वर्ष घायल हो गई।
इस घटना के बाद बस चालक ने बस को रोकना भी उचित नहीं समझा और घायलों को तडपता छोडक़र भाग गया। स्थानीय लोगों ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी। तीनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।