
जानकारी के मंगल कुशवाह का बदरवास कस्बे में कुशवाह वेयर हाउस नाम से संचालित होता है जिसमें उक्त मंगल कुशवाह किसानों की फसल को भंडारण के लिए रख दी थी। इस बेयर हाउस में लगभग 5 हजार बोरी फसल रखी हुई थी। जिसपर उक्त बेयर हाउस के संचालक ने एसबीआई को गिरवी रख कर इस फसल के नाम पर रूपए निकाल लिए।
आज अचानक कुछ किसानों को इस बात की भनक लगी कि उनकी फसल को वेयर हाउस के संचालक ने गिरवी रख दिया है तो किसानों ने हंगामा कर दिया। इस हंगामें के बाद एसडीएम आर के पांडे , तहसीलदार महेंद्र कथूरिया थाना प्रभारी पी पी मुदगल पहुंचे और वेयर हाउस पर पहुंचे। जहां उक्त वेयर हाउस को खुलवाकर पर्ची के हिसाब से सभी किसानों को उनकी फसल बापिस दिलाई। बैंक ने उक्त संचालक की जमींन से उसके लोन को बापिस लेने की बात कही है।