सांसद सिंधिया के प्रयासों से सौर ऊर्जा से रोशन होगें जिले के 159 मंदिर

शिवपुरी। सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी, कोलारस और पिछोर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिर और सार्वजनिक आदिवासी चौपालों पर सौर ऊर्जा से सोलर लाईटें स्वीकृत की हैं विगत वर्शो में भी सांसद सिंधिया द्वारा सांसद निधि से आदिवासी क्षेत्रों और विद्युत विहीन गांवों में सौर ऊर्जा की सोलर लाईटें लगवाई गईं थी। क्षेत्रीय जनता की मांग पर तीनों विधानसभा के 159 मंदिर और चौपालों को सौर ऊर्जा से प्रकाशमान कराया जायेगा। इस हेतु सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपनी सांसद निधि से 159 स्थलों पर सौर ऊर्जा लाईट की स्वीकृति प्रदान की है। इस हेतु ऐजेंसी एनजी एफिषिएसी सर्विसेज लिमिटेड भारत सरकार विद्युत मंत्रालय का संयुक्त उद्यम को कार्यकारी ऐजेंसी बनाया गया है। 

उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस आषय का स्वीकृति पत्र 24 अगस्त 2017 को कलेक्टर शिवपुरी को भेजा गया है। सांसद सिंधिया द्वारा मंदिरों पर मंदिर एवं सार्वजनिक चौपालों पर सोलर लाईट लगवाये जाने पर क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता में हर्श है और समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों ने श्रीमंत सिंधिया का आभार व्यक्त किया है। 

सर्व रामसिंह यादव विधायक कोलारस प्रहलाद सिंह यादव-जनपद अध्यक्ष खनियाधाना, बैजनाथ सिंह यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामकृष्ण पाराशर  सोहन गौड, आजाद वर्मा, भरत रावत, मों सलीम खान, वीरसिंह लोधी, नगरपंचायत अध्यक्ष शैलेन्द सिंह , अनिल चौहान दाऊ ,रविन्द्र शिवहरे, भूपेन्द्र यादव भोले, जिला प्रवक्ता हरवीर सिंह रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष पारम रावत, सकुन जाटव, मिथलेश यादव, सीताराम रावत, शिवनंदन पडरया, जय किशन केवट, भरत सिंह चौहान, योगेन्द्र रघुवंशी, अवधेश सिंह , डॉ राधाबल्लभ श्रीवास्तव ,विपिन शर्मा, अमोल सिंह गुर्जर, हरिओम रघुवंषी, रामभरोसी शर्मा, सरनाम सिंह रघुवंशी,, हरवंश शर्मा,, सोनू राजावत,, अनिल उत्साही, त्रिलोक सिंह यादव, द्वारिका प्रसाद, प्रताप सिंह गुर्जर, पप्पन वर्मा, अरूण धाकड, महाराज सिंह यादव, हरिओम बिलैया, हनुमंत सिंह लोधी, रामराजा यादव, ओ.पी. भार्गव, धर्मेन्द्र जैन पल्लन, रघुराज धाकड आदि कांग्रेस पदाधिकारी द्वारा श्रीमंत का आभार व्यक्त किया है।