
विदित हो कि पोहरी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुर के निकट अत्यंत प्राचीन धार्मिक स्थल ’’पवा’’ स्थित है। यहां एक प्राचीन मंदिर बना हुआ है साथ ही पवा पर नदी से बहता हुआ झरना है, जो एक विशाल आकर कुंड में गिरता है। यह स्थान प्राचीन होने के साथ ही चारों ओर से घने जंगल से घिरा होने के कारण अत्यंत मनोरम पर्यटन स्थल के रूप में अपनी अलग पहचान रखता है। यहां वर्षभर बाहर से लोग आते है, तथा कुछ विशेष त्यौहारों पर यहां मेला भी लगता है।
अत: पवा स्थान की इन्हीं विशेषताओं के कारण आस पास के ग्रामीणों द्वारा यहां बाहर से आने वाले दर्शनार्थीयों एवं पर्यटकों की सुविधा हेतु एक भवन बनवाए जाने की मांग की जारही थी। इसी मांग को पूरा करते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती ने विधायक मद से रू 08 लाख की लागत राशि से यहां एक भवन निर्माण की अनुसंशा की है। जिसके निर्माण उपरान्त बाहर से आने वाले दर्शनार्थी एवं पर्यटक लाभान्वित होंगे।