
जानकारी के अनुसार बैराड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रसैरा में अंशुल पुत्र मातादीन धाकड़ निवासी ग्राम रसैरा उम्र 5 वर्ष सोमवार रक्षाबंधन के दिन दोपहर लगभग 12:00 बजे घर के आंगन में खेल रहा था। तभी अचानक कब कुए में जा गिरा घरवालों कोई पता नई चला। अपने त्योहार में लगे रहे श्याम को जब नहीं आया जब खोजबीन की तो पता चला कि अंशुल की लाश घर के आगे बने कुए में मृत मिला जिसकी सूचना पुलिस थाना बैराड को दी गई पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कराया गया