
जानकारी के अनुसार बीते रोज महेश पुत्र मुंशी रावत उम्र 32 वर्ष निवासी लालगढ़ शिवपुरी से कैन में डीजल लेकर जा रहा था तभी रास्ते में धर्मेन्द्र रावत मिल गया। धर्मेन्द्र ने महेश से कहा कि यह यह कैन उसकी है। तुम्हारे पास कहां से आई। इस बात को लेकर महेश और धर्मेन्द्र के बीच मुंहबाद हो गया। यह मुंहबाद इतना बढ़ गया कि धर्मेन्द्र के भाई कैलाश, जयसिंह, वृजेश, ने मिलकर महेश को लाठी, फर्सों से हमला बोल दिया। जिससे महेश के सिर में चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गर्ई है।