
जानकारी के अनुसार शहर के बहुत प्रतिक्षारत सिंध परियोजना का काम कर रही दोशियान कंपनी के मैनेजर महेश मिश्रा जब नरवर से लौट रहे थे तभी रास्ते में मेट कॉलेज के आगे रोड़ क्रॉस करते हुए एक तेन्दुआ दिखाई दिया। जिससे महेश मिश्रा दहशत में आ गए। चूंकि वह अपनी कार में थे। तो उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए उक्त तेन्दुआ को अपने मोबाईल के कैमरे में कैद कर लिया। इस घटनाक्रम से दोशियान कंपनी के कर्मचारी दहशत में आ गए हैं।