
चोरी करते हुए चोर की सीसीटीवी फुटेज एटीएम के अंदर लगे कैमरे में कैद हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि चोर सीसीटीवी में सिर्फ एक चोर दिखाई दे रहा है जो एटीएम से छेड़छाड़ कर रहा है वहीं बैंक के भी ताले तोडऩे के प्रयास किए।
लेकिन इतने में रात गश्त व्यवस्था में तैनात पुलिस के वाहन का सायरन सुन चोर मौके से भाग गया। मामले में पुलिस ने बैंक अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।