
जब महिला ने पति की बात को मानने से इंकार कर दिया तो उसने मारपीट शुरू कर दी। महिला ने सारा मामला अपने पिता को बताया घर आकर समझाईश दी तो कुछ दिन तक मामला ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन फिर उसका पति व ससुर उसकी मारपीट करने लगे तथा प्रॉपट्री नाम करवाने के लिए उस पर दबाव बनाने लगे और उसे घर से बाहर निकाल दिया।
घर से बाहर निकाले जाने पर महिला अपने पिता जो धौलागढ़ में रहते हैं उनके पास चली गई और सारे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पिता ने फिर समझाईश दी लेकिन वह नहीं माने जिसके बाद महिला ने अपने पति विकास तिवारी व ससुर गोपाल तिवारी के खिलाफ मारपीट, दहेज मांगने व जान से मारने की धमकी का केस दर्ज करवाया।