
जानकारी के अनुसार निर्मला पत्नी अमृत चानना उम्र 72 वर्ष निवासी गौतम बिहार कॉलोनी शिवपुरी ने पुलिस में की शिकायत में बताया कि उसका पुत्र अमन चानना कोई काम नहीं करता है। कई बार उससे काम के लिए बोला नहीं वह नहीं माना।
निर्मला ने रोते हुए बताया कि वह अपने घर का खर्चा पेंशन से मिलने वाले रुपयों से चलाती है, लेकिन उसका बेटा पेंशन के रुपए छीनकर ले जाता है। वहीं गुरूवार को जब बेटे ने रुपए मांगे तो मना कर दिया। जिस पर वह गाली-गलौज करने लगा। जब बेटे को गालियां देने से मना किया तो उसने बुरी तरह से मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया।