
ऐसा ही मामला आगंनबाडी केन्द्र क्र. 2 रन्नौद एवं आंगनबाडी केन्द्र से सामने आया है। जहां शिकायतकर्ता द्वारा पर बताया गया कि लाडली लक्ष्मी योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बचत पत्र प्राप्त न होने के संबंध में अभी बालिका नाम कुमारी सविता माता मालती पिता पिरवेश कबीर है। बालिका का जन्म दिनांक 17.10..2010 को हुआ था।
आगंनबाडी केन्द्र क्र. 2 रन्नौद एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता आशा जैन आंगनवाडी कार्यकत्र्ता के माध्यम से संबंधित बालिका को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकरण सन 2010 में किया गया था शिकायतकर्ता का कहना है। कि बालिका का आज दिनांक तक लाडली लक्ष्मी योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बचत पत्र नहीं दिया गया है। इस विषय पर शिकायतकर्ता द्वारा सीएम हैल्प लाईन 181 पर भी शिकायते कर चुके है।
दूसरा मामला भी रन्नौद आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 से ही सामने आया है। जहां शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कुमारी गुंजन माझी पुत्री लक्ष्मी माझी पिता संतोष माझी है। बालिका का जन्म 16.12.2015 को हुआ था। लेकिन आगंनबाडी केन्द्र क्र. 02 एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती आशा जैन ने। आंगनवाडी कार्यकत्र्ता के माध्यम से संबंधित बालिका को लाडली लक्ष्मी योजना के तहत पंजीकरण किया गया था। लेकिन अभी तक बालिका का लाडली लक्ष्मी योजनान्तर्गत राष्ट्रीय बचत पत्र नहीं दिया गया है। शिकायत करता ने बताया की हमारी शिकायत का कोई निराकरण नहीं हुआ है। सीडीपी के छात्र उपस्थित हुए।