
जानकारी के अनुसार फरियादी दीपक पुत्र विष्णु राठौर निवासी न्यूब्लॉक का विवाद आरोपी कुलदीप पण्डित, निखिल दीक्षित और अर्पित बंसल से चल रहा था और पिछले चार-पांच दिन पूर्व भी आरोपीगणों का दीपक से विवाद भी हुआ इसी बात को लेकर बीती रात्रि आरोपीगणों ने दीपक को न्यूब्लॉक में रोक लिया और उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया और आरोपियों ने दीपक पर पत्थरों से प्रहार करना शुरू कर दिया।
जिससे दीपक का सिर फट गया और वह खून से लथपथ हो गया। इसके बावजूद भी आरोपियों ने उसे नहीं छोड़ा और उसके सिर पर जब तक पत्थर मारे तब तक की दीपक अचेत होकर दीपक जमीन पर नहीं गिर गया। बाद में तीनों आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। घटना के बाद घायल को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया।