
अपनी कार्यशैली और आगे कि रणनीती के बारे में बताते हुए शेलेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि पहली प्राथमिकता हरे वृक्षो को कटने से बचाना आज जहां पूरा विश्व खनिज संपदा और पेड़ पौधो को बचाने में लगा है। हर वर्ष सरकार और समाज सेवी लोग लाखो करोड़ो रूपए खर्च कर पेंड़ पौधे लगा रहे है।
दूसरी तरफ कुछ लोग जो चंद पैसो कि लालच में हरे पेड़ो को काट रहे है और विशाल जंगलो को बर्बाद कर नष्ट कर रहे है। ऐसे लोगो पर सभी के सहयोग से लगाम कसी जाएगी। जिसके लिए में खुद देर रात तक टीम के साथ गश्त कर रहा हूॅ और ऐसे ही लकड़ी का परिवहन करने वाले लकड़ी से भरा ट्रेक्टर पकड़ा भी है। जिस पर कड़ी कायर्वाही की जानी है। पकड़ा गया ट्रेक्टर ग्राम शेसई से आम, जामुन आदि की हरी लकड़ी भरकर जा रहा था जिसे हमने मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा है। और कार्यवाही की जद में लिया है। आगे भी ऐसी ही कार्यवाही जारी रहेंगी।