चाबी घर के सामने नपा कॉम्पलेक्स में लगी आग, लाखों का सामान राख

शिवपुरी। शहर के मुख्य चौराहा माधव चौक के पास चाबी घर के सामने नगर पालिका के कॉम्पलेक्स की दुकान में आज रात्र में आग लग गई। इस बात की भनक सुबह अखबार बांटने वाले हॉकरों को लगी। जिन्होने तत्काल आग को बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पा लिया है। गनीमत यह रही कि इस आगजनी को तत्काल काबू में कर लिया गया। अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। 

जानकारी के अनुसार आदर्र्श एजेंसी के नाम से दुकान संचालित करने वाला सागर सिकरवार बीती रात्रि 8 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। इसी बीच रात्रि करीब 3-3:30 बजे शॉट सर्किट हो जाने से दुकान में आग लग गर्ई। जिस समय आग लगी उस समय अखबार का वितरण करने वाले हॉकर वहां मौजूद थे जिन्होंने दुकान से निकलने वाली आग की लपटें देखी और तुरंत ही रोड़वेज बस स्टेण्ड में लगे संपबैल से टेंकर भरबा कर आग को बुझाना शुरू कर दिया। 

इसी बीच डायल 100 भी मौके पर पहुंच गर्ई और फायर बिग्रेड को भी सूचना दे दी। जब तक फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचती उससे पहले ही टेंकरों की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!