सतर्कता से ही देश में आतंक खत्म होगा : ठाकुर

शिवपुरी। सिगनल ट्रेनिंग स्कूल एवं दूरसंचार वाहिनी ए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बलए शिवपुरी में आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई गई। बल के सभी कर्मियों ने एम.ए. बेग सेनानी. एसटीएस एवं रोशन लाल ठाकुर, सेनानी दूरसंचार वाहिनी की उपस्थिति में यह शपथ ली। 21 मई 1991 को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की लिट्टे के आतंकवादियों द्वारा तमिलनाडू में हत्या कर दी गई थी। 

इस अवसर पर सेनानी ने सभी कर्मियों को संबोधित किया और आतंकवाद से सतर्क रहने के बारे में बताया। आतंकवाद के कारण आए दिन देश भर में कहीं न कहीं निर्दोष लोगों की जान जाती रहती है। लोगों को इस दिवस पर यह ध्यान देना चाहिए कि वे भीड़ वाले इलाकों में खास तौर पर मंदिर, रेलवे स्टेशनों, एयर पोर्ट एवं अस्पताल इत्यादि में सुरक्षा नियमों का पालन करें एवं सुरक्षा जांच में वहाँ पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों का सहयोग करें। 

किसी भी संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति की जानकारी तुरन्त अपने नजदीकी सुरक्षा कर्मी को दें। आपकी सतर्कता से ही देश में आतंक को खत्म करने में सहायता मिल सकती है।