गर्ल्स कॉलेज : एक ही सब्जेक्ट में फेल आधी छात्राएं, सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग

शिवपुरी। शहर के कन्या महाविद्यालय की कक्षा बीएससी प्रथम सेम के केमिस्ट्री विषय में आधे से ज्यादा छात्राओं की आयी ए.टी.के.टी के पुन मूल्यांकन के लिए ज्ञापन सौंपा। छात्राओं की मांग है कि एक ही सब्जेक्ट में आधी से ज्यादा छात्राओं का फेल होना किसी की साजिश है।
शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में कक्षा बी.एस.सी प्रथम सेम के केमिस्ट्री विषय की लगभग आधे से ज्यादा छात्राओं की एक ही विषय में ए.टी.के.टी दी गई है। विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक ने बताया कि इतनी बड़ी संख्या में एक ही विषय में ए.टी.के.टी आना जाँच का विषय है।

इसको लेकर विद्यार्थी द्वारा कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया कि उक्त छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए केमिस्ट्री विषय की उत्तर शीट का पुनर्मुल्यांकन किया जाए।इस दौरान विभाग संयोजक आशीष बिंदल,नगर मंत्री विवेक उपाध्याय,छात्रा प्रमुख रिया माथुर, सोनाली राठौर, अंकित ओझा बीनू जी, निकिता अग्रवाल, खुशबू राठोर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।