
बताया जा रहा है कि तत्काल राहगीरो ने पुलिस को इस दुर्घटना की सूचना छर्च थानेे को दी। पुलिस 1 घंटे बाद पहुंची और छर्च थाना प्रभारी दिनेश सिंह राजपूत ने घायलो का सीधे उपचार के लिए न भिजवाते हुए अपने पंचनामे और लिखा पढी में लग गए। प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो पुलिस ने इन घायलो को 1 घंटे तक चबूतरे पर डाला रखा, जहा कागजो की खाना पूर्ति चल रही थी जबकि घायल सचिव दर्द से तड़प रहे थे ऐसे में सचिव राजकुमार तोमर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जब इस घटना की सूचना पोहरी के जनप्रतिनिधियो को लगी तब वह मौके पर पहुंचे,तो उन्होने इन सचिवो को उपचार के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टरो ने राजकुमार तोमर को मृत घोषित कर दिया,और राजकुमार पुराणिक गंभीर रूप से घायल है। घायल सचिव का ईलाज पोहरी के अस्पताल में किया जा रहा है।