
जिसमें नेत्र रोगियों को भर्ती कर उनकी आंखो की जांच की जाएगी। जांच के दौरान मोतिया बिन्द के पाए जाने वाले मरीजों के नेत्र ऑपरेशन अगले दिन जिला चिकित्सालय शिवपुरी में किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एस.सागर ने दी।
उन्होंने बताया कि पिछोर में 07 नेत्र रोगियों के परीक्षण उपरांत उनके द्वारा आज बिना टाके वाले 07 ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया गया। उन्हांेंने लोगों से आग्रह किया है कि जिले में आयोजित किए जा रहे नेत्र परीक्षण शिविरों का लाभ उठाए।