सात स्वास्थ्यकर्मियों का काटा एक दिन का वेतन 13 डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों को दिए नोटिस

शिवपुरी : शिवपुरी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को दूरूस्त किए जाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एस.सागर द्वारा जिला क्षय केन्द्र शिवपुरी का आकस्मिक निरीक्षण किए जाने के दौरान अनुपस्थित रहे 07 कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की है.

पूर्व राज्य बीमारी सहायता एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमाणीकरण प्रस्तुत न करने पर समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों एवं गत दिनों स्थानीय कार्यालय में विकासखण्डों में पदस्थ डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों की बैठक अनुपस्थित रहे 13 ऑपरेटरों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 24 अप्रैल 2017 को सीएमएचओ द्वारा जिला क्षय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किए जाने पर अनुपस्थित 7 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की है। 

जिला स्वास्थ्य शिविर के पूर्व राज्य बीमारी सहायता एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित मरीज ग्राम स्तर से चिन्हाकिंत कर दोनों बीमारियों से संबंधित प्रमाणीकरण प्रस्तुत न किए और जिला स्वास्थ्य शिविर की उपलब्धि निराशाजनक होने के कारण समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है। 

साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा समस्त विकासखण्डों में सॉफ्टवेयरों में एन्ट्री की समीक्षा कर उनमें सुधार करने के उद्देश्य से समस्त विकासखण्डो में पदस्थ डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों की स्थानीय कार्यालय में आयोजित बैठक में अनुपस्थित रहने पर सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खनियांधाना के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सौरभ जैन, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर खनियांधाना प्रमोद सेन, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर नरवर अभिनेश भार्गव एवं देवकी नंदन कुशवाह, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पोहरी पवन मिश्रा एवं बाते खां, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर पिछोर फजल अहमद, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर करैरा संदीप जैन, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर कोलारस हेमन्त गुप्ता, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सतनवाड़ा कु.नंदनी उपाध्याय, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर बदरवास कु.दीपा मिश्रा, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर जिला चिकित्सालय शिवपुरी कु.पूनम चतुर्वेदी एवं मनोज भार्गव को लापरवाही दर्शाते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है।