करैरा पुलिस ने पकडा 5 हजार का ईनामी बदमाश

करैरा।  करैरा पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर 5 हजार का ईनामी डकैत पकडने में सफलता हाासिल की है। पकडे गए बदमाश पर दतिया पुलिस ने ईनामी घोषित की है। 

जानकारी के अनुसार करैरा एसडीओपी आईपीएस अनुराग सुजानिया को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश बारदात की नियत से ग्राम दिहायला की ओर हथियार लेकर घूम रहा है। मुखबिर की इस  सूचना पर से थाना प्रभारी करेरा संजीव तिवारी चौकी प्रभारी सुनारी विवेक भट्ट को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। 

जिस पर से थाना प्रभारी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक विवेक भट्ट, प्रधान आरक्षक  रवि माली, आरक्षक मनोज ररिया दिहयाला तिराहे पर पहुंचे जहां मुखबिर हुलिए की सूचना का व्यक्ति पुलिस को देख कर भागा। बदमाश को भगता देख पुलिस ने उसे दबौच लिया। 

पुलिस ने बदमाश से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रज्जु उर्फ राजेन्द्र परिहार पुत्र भानु प्रताप परिहार निवासी उदगवा थाना जिगना जिला दतिया बताया उस की जामा तलाशी ली तो कमर में दाहिने तरफ 315 बोर का कट्टा खुरसा मिला जिसे खोलकर देखा तो उसमें एक जिंदा कारतूस था। 

पुलिस ने उक्त बदमाश पर अवैध हथियार रखने की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!