थाने में बिना हेलमेट वालों को चालान नहीं हेलमेट गिफ्ट किया

शिवपुरी। आज देहात थाना पुलिस पाखी सामाजिक सेवा संस्था के सहयोग से देहात थाना क्षेत्र के सुभाष पार्क पर हेलमेट अभियान चलाते हुए बाईक सवार लोगों को हेलमेट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का प्रांरभ एडीशनल एसपी कमल मौर्य और एसडीओपी जीडी शर्मा के हाथों से हुआ। 

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे के निर्देशन में पूरे जिले में पुलिस द्वारा हेलमेट अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बिना हेलमेट के बाईकर्स पर पुलिस चालनी कार्यवाही कर रही है। 

इसी के चलते देहात थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान ने पाखी सामाजिक सेवा संस्था के सहयोग से हेलमेट चैंकिंग अभियान शुरू करने से पहले नि:शुल्क हेलमेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें पुलिस बाईकर्स से गाड़ी का कागजात, ड्रायविंग लाईंसेंस और आधार कार्ड देखकर नि:शुल्क हेलमेट बांटे गए। 

इस कार्यक्रम में पुलिस ने लगभग 250 हेलमेट बाटे है। और लोगों को ट्राफिक के नियम समझाए है। इस मौके पर देहात थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान के साथ उप निरीक्षक अजय जाट सहित थाने का स्टाफ उपस्थिति रहा। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!