पवन का क्लेट में ऑल इंडिया रैंकिग में 901 वां स्थान

शिवपुरी। अभी हाल ही में आए क्लेट परीक्षा के परिणाम में पिछले बर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा छात्रों का सिलेक्शन हुआ है। इसी के चलते जिले के एक छोटे से गांव अतरौआ में निवासरत पवन मुडौतिया का क्लेट परीक्षा  में ऑल इंडिया रैंकिग में 901 वां स्थान पाकर अपना कब्जा जमाया है। अब इसकी काउंसलिंग 5 जून से प्रारंभ होगी। 

इस काउंसलिंग के आधार पर छात्रों को कॉलेज का सिलेक्शन होगा। पबन मुडोतिया के टोटल मार्क 113 है। पवन की इस सफलता पर उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। गांव के सभी लोगों ने इस सफलता पर बधाईयां दी। बधाई देने बालों में पवन के पिता गिर्राज मुडौतिया,मां सरोज मुडौतिया, रतन शर्मा,जीतेन्द्र शर्मा,अतुल उपाध्याय, शेलेन्द्र दुबे, अरूण मुडौतिया, सुरेन्द्र पाराशर, संजय समाधिया, केके शर्मा, कपिल उपाध्याय, योगेश शर्मा, केके शुक्ला, गिर्राज धाकड़ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!