खेल मंत्री यशोधरा राजे का दौरा कार्यक्रम 31 मई 2017

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया 31 मई 2017 को अनेक कार्यक्रमों में भाग लेंगी। मंत्री श्रीमती सिंधिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 मई को रात्रि 8.30 बजे शिवपुरी आएगीं। रात्रि विश्राम उपरांत 31 मई 2017 को प्रात: 09.15 बजे रेलवे स्टेशन शिवपुरी पर श्रीजगन्नाथपुरी के लिए शिवपुरी से जाने वाले 227 तीर्थ यात्रियों को शुभकाना संदेश देकर ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगी। 

प्रात: 10 बजे मड़ीखेड़ा जलावर्धन योजना के तहत इंटैकबैल पर पम्पिंग स्टेशन एवं सम्पबैल के कार्य, चांड पर फॉरेस्ट चैकी के पास रॉ वॉटर पाईप लाईन, सतनवाड़ा फिल्टर प्लांट, खूबत घाटी पर डाली जा रही क्लीयर वॉटर पाईप लाईन का अवलोकन करेंगी।

दोपहर 01 बजे से 01.30 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा। दोपहर 01.30 बजे ग्राम विलोकलां में 33 के.व्ही.विद्युत सब स्टेशन का उद्घाटन एवं ग्रामीण जनता से सम्पर्क करेंगी। अपराह्न 03.20 बजे शिवपुरी में नाला सफाई कार्य का अवलोकन करेंगी।

अपराह्न 04 बजे नगर पालिका की नवीन 17 सडक़ों का भूमिपूजन करेंगी। सांय 05 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जलावर्धन योजना, स्वच्छता एवं नाला सफाई की समीक्षा बैठक में भाग लेंगी। सांय 07 बजे शिवपुरी से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!