फोरलेन निर्माण : 2 साल की मासूम को रोंदा मशीन ने, मौत

कोलारस। अभी इस समय शिवुपरी से गुना फोरलेन का निर्माण कर चल रहा है। इसी क्रम में कोलारस के ग्राम राजापुरा गांव से फोरलेन का बाईपास निकला है और इस पर भी काम हो रहा है। कल शाम 6 बजे फोरलेन पर काम कर रही मशीन चालक ने लापरवाही पूर्वक काम करते हुए 2 साल की मासूम में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजपुरा आंगनबाड़ी के पास फोरलेन का निर्माण में लेविल मशीन चालक ने पार्वती पुत्री उम्र 2 वर्ष निवासी राजापुरा में टक्कर मार दी जिससे उसकी दोनो पैरो में गंभीर चोटे आई। 

बताया जा रहा है कि घायल पार्वती को कोलारस सामुदायिक स्वास्थ केद्र लाया गया था हालत गंभीर होने की वजह से कोलारस से शिवपुरीं जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था उपचार के बाद कल ही बच्ची की छुट्टी कर दी गई थी।

पर आज सुबह 8 बजे पार्वती की घर पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है फ़ोरलेन कम्पनी के कर्मचारियों ने पार्वती के परिजनों पर दबाब बनाकर रिपोर्ट दर्ज नही करने दी है मामले को ले देकर निपटाने की जुगाड़ में फोरलेन कर्मचारी लगे है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नही किया है।