
छत्री रोड़ पर निवासरत छत्री के समाने श्री मॉं रेस्टोरेंट का संचालन करने वाले अनिल उर्फ मिक्कू पुत्र बृजकिशोर कोठारी उम्र 42 वर्ष ने किन्हीं अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। संयुक्त परिवार में रहने वाले अनिल की इस तरह मौत को लेकर तरह.-तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।
बताया जा रहा है कि आज से 4 दिन पूर्व अनिल बिना बताए घर से गायब हो गया था। फिर कल दोपहर ही वापस आया था। उसने 3 बजे खाना भी खाया था। खाने के बाद सोने के बहाने अपने कमरे में गए अनिल ने फांसी के फंदे पर लटक गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर अनिल ने फांसी लगाकर क्यों और किन कारणों से की है फिलहाल अभी किसी प्रकार के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।