शिवपुरी। आज नई दिल्ली से जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज शाम या कल तक शिवपुरी में धूलभरी आंधी और जोरदार बारिश की संभावना आज मौसम विभाग नेे जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आज शाम को राजस्थान से उठने बाली धूलभरी आंधी से राजस्थान सहित आसपास के इलाकों में आंधी का कहर आ सकता है।
इस आंधी की चपेट में शिवपुरी जिला भी आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार यह आंधी राजस्थान हरियाणा सहित समीपबर्ती इलाकों में कहर बर्फा सकती है। इस समय शिवपुरी का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। इसमें तेज आंधी के साथ बारिश की भी संभावना है। हांलाकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसकी चपेट में शिवपुरी का कितना इलाका आ सकता है।