शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के हाथी खाना में निवासरत एक महिला ने अपने पति सास और ससुर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त करने और घर से भगाने पर कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार पीडि़ता अंकिता सक्सेना उम्र 30 वर्ष निवासी हाथी खाना का विवाह मनियर में रहने वाले आरोपी संदीप माथुर से वर्ष 2015 में हुआ था। विवाह के बाद से ही आरोपी संदीप अपने पिता अशोक और माँ सरोज के साथ मिलकर अंकिता को यह कहकर परेशान करते थे कि विवाह के समय उसके पिता ने दहेज में कम सामान दिया है।
इसी बात को लेकर आरोपीगण आए दिन उसकी मारपीट भी करते विगत चार पांच दिन पूर्र्व आरोपी संदीप माथुर, अशोक माथुर और सरोज माथुर ने मारपीट कर अंकिता को घर से भगा दिया। आरोपियों का कहना था कि जब तक वह दो लाख रूपए का दहेज लेकर नहीं आएगी तब तक वह इस घर में पैर तक न रखे।
इस बात को लेकर पीडि़ता के मायके पक्ष और ससुरालीजनों के बीच सुलह की कोशिशें हुई। लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला तो पीडि़ता कल कोतवाली पहुंच गईऔर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।