शिवपुरी। अभी-अभी खबर आ रही है कि शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे कॉॅलोनी में निवासरत रेलवे कर्मचारीयों की महिलाओं ने ग्वालियर दमोह पैंसेजर को रोकने का प्रयास किया। हांलाकि यह इसमें कामयाब नहीं हो पाए और जीआरपीएफ ने महिलाओं को हटाकर ट्रेन को रबाना कर दिया है। जानकारी के अनुसार आज शिवपुरी के रेलवे कॉलोनी में निवासरत कॉलोनी की महिलाओं ने आज ग्वालियर से बीना दमौह की ओर चलने बाली ट्रेन क्रमांक 5184 शिवपुरी स्टेशन पर पहुँची तो वहां कॉलानी की महिलाएं सबीना बानो,सीमा मेथ्यू सहित लगभग 20 महिलाए ट्रेन के आगे पहुंच गई और ट्रेन को रोकने का प्रयास किया। इस घटना के बाद तुरंत जीआरपीएफ मौके पर पहुंच गई और महिलाओं का नेतृत्व कर रही सबीना के पति शगीर खांन को पकडक़र थाने मेंं ले आई।
महिलाओं का आरोप है कि उनकी कॉलोनी में बीतेे कुछ दिनों से पानी की परेशानी आ रही है। जिसके चलते उन्होंने उक्त कदम उठाया। हांलाकि बाद में मामले को जीआरपीएफ ने समझा बुझा कर रफा दफा कर दिया है। लेकिन शगीर अभी भी जीआरपीएफ थाने में ही बैठा हुआ है। इस मामले में शगीर की बेटी महक का रो-रो कर बुरा हाल है।
इनका कहना है-
हां रेलवे की कुछ महिलाओं द्वारा ट्रेन को रोकने का प्रयास किया गया था। लेकिन तब तक जीआरपीएफ और आरपीएफ के कर्मचारी आ गए जिन्होने ट्रेन को नहीं रोकने दिया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उमेश मिश्रा, स्टेशन मास्टर, रेलवे स्टेशन शिवपुरी