
जानकारी के अनुसार अप्पू उर्फ अरविंद लोधी निवासी पडोरा थाना मायापुर का ग्राम विजयपुरा में कंडक्टर हरवीर सिंह के यहां आना जाना था। बताया जा रहा था है इसी बीच किशोरी के साथ उसकी जान पहचान हो गई और 13 अप्रैल की रात्रि वह किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया।
परिजनों ने किशोरी की हर संभव तलाश की, लेकिन जब कहीं सुराग नहीं लगा तो गुरूवार को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 363, 366 ताहि 3(2)5 एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।