
जिसपर गांव के आहदवासी सीताराम और नारायण सिंह ने लोन के लिए अपने कागज दे दिए। कागज देने के बाद युवती ने दोनों से 5-5 हजार रूपए अपने खाते में डला लिए। आज फिर उक्त युवती ने दोनों को कहा कि आपका लोन हो गया है। अब आपके खाते में रूपए आ गए है बस आपको 4 हजार रूपए और देना है। जिसपर नारायण ने उक्त युवती को कोलारस बुला लिया और कहा कि आप कोलारस आकर पैसे ले जाओं।
युवती रूपए के लोभ में कोलारस आ गई। जहां नारायण ने युवती से बारीकी से पूछताछ की तो सामने आया कि वह लडक़ी ठग है और लोगों को गुमराह कर रूपए ऐठती है। जिसपर नारायण तत्काल उक्त युवती को लेकर थाने पहुंचेे। जहां पुलिस ने युवती से पूछताच की तो युवती अपने अलग अलग नाम बताती रही। कभी वह अपना नाम मानसी राजपूत बताती तो कभी मंजू पत्नि संजीव शर्मा निवासी फतेहपुर रोड़ शिवपुरी बताती।
पुुलिस ने उक्त युवती से पूछताछ कर युवती केपति को थाने बुलाया। जहां युवती से पूछताछ जारी है। बताया गया है यह जिले में बहुत बड़ा लोन का रेकेट है जो भोले भाले लोगों को गुमराह कर उनसे रूपए ऐंठने का काम करता है। इस मामले की जांच कोलारस थाने में पदस्थ एसआई सोनम रघुवंसी कर रही है। अब देखना यह है कि पुलिस उक्त मामले में किन-किन लोगों का पर्दाफाश करती है।