सावधान! यह लडकी कोई मासूम नहीं बल्कि एक ठग है

कोलारस। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस कस्बे में ही लोगो ने एक मासूम सी दिखने बाली लडक़ी को पकडक़र थाने पहुंचाया। जहां थाने का स्टाफ भी उक्त मासूम को देखकर पहले तो चकित रह गया। वाद में पता चला कि उक्त लडकी कोई साधारण नहीं बल्कि एक ठग है जो लोगों को गुमराह करके लोन का झांसा देकर रूपए ऐठती है।  जानकारी के अनुसार आज कोलारस के ग्राम गुगवारा में निवासरत नारायण सिंह सरदार जो कि फार्म हाउस पर रहते है वही से खेती और अपना व्यवसाय करते है। बीते कुछ दिनों पूर्व उनके फार्म पर एक लडक़ी आई और आकर कहा कि वह बैंक की ऐंजेट हैै और उनकी बैंक किसानों को लोन देती है। 

जिसपर गांव के आहदवासी सीताराम और नारायण सिंह ने लोन के लिए अपने कागज दे दिए। कागज देने के बाद युवती ने दोनों से 5-5 हजार रूपए अपने खाते में डला लिए। आज फिर उक्त युवती ने दोनों को कहा कि आपका लोन हो गया है। अब आपके खाते में रूपए आ गए है बस आपको 4 हजार रूपए और देना है। जिसपर नारायण ने उक्त युवती को कोलारस बुला लिया और कहा कि आप कोलारस आकर पैसे ले जाओं। 

युवती रूपए के लोभ में कोलारस आ गई। जहां नारायण ने युवती से बारीकी से पूछताछ की तो सामने आया कि वह लडक़ी ठग है और लोगों को गुमराह कर रूपए ऐठती है। जिसपर नारायण तत्काल उक्त युवती को लेकर थाने पहुंचेे। जहां पुलिस ने युवती से पूछताच की तो युवती अपने अलग अलग नाम बताती रही। कभी वह अपना नाम मानसी राजपूत बताती तो कभी मंजू पत्नि संजीव शर्मा निवासी फतेहपुर रोड़ शिवपुरी बताती। 

पुुलिस ने उक्त युवती से पूछताछ कर युवती केपति को थाने बुलाया। जहां युवती से पूछताछ जारी है। बताया गया है यह जिले में बहुत बड़ा लोन का रेकेट है जो भोले भाले लोगों को गुमराह कर उनसे रूपए ऐंठने का काम करता है। इस मामले की जांच कोलारस थाने में पदस्थ एसआई सोनम रघुवंसी कर रही है। अब देखना यह है कि पुलिस उक्त मामले में किन-किन लोगों का पर्दाफाश करती है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!