अखिल भारतीय किरार समाज की महापंचायत: कुरीतियों को मिटाने पर बनी सहमति

बैराड़। जिले के बैराड क्षेत्र के दुल्हारा गांव के शिव मंदिर पर अखिल भारतीय किरार धाकड क्षत्रिय समाज की महापंचायत एवं होली मिलन समारोह बडी धूमधाम से हजारों सजातीय बंधूओं के बीच शिवमंदिर दुल्हारा पर सादगी पूर्ण माहौल में स पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रहलाद भारती विशिष्ट अतिथि बृजमोहन धाकड पिपरघार,  शिवनारायण किलावनी वाले संत लहरी बाबा शनि आश्रम गुरावल, विनोद धाकड एडवोकेट हि मतगढ कार्यक्रम की अध्यक्षता रामजीलाल पटवारी नदौरा वालो ने की। इस अवसर पर उपस्थित धाकड बंधुओं ने समाज में व्याप्त कुरूतियों पर प्रकाश डालते हुए उन्हे दूर करने के उपाय बताये। सब ने अपने -अपने उदबोदधन में लडकीयों की शिक्षा समाज के युवाओं को बर्बाद करती नशाखोरी पर जोर दिया। 

इसके अलावा दहेज प्रथा पर उपस्थित जन समुदाय ने मृत्यु भोज दहेज प्रथा विवाह में होने वाले खर्चो पर अपने-अपने विचार रखे। गहन विचार विमर्श के बाद उपस्थित स्वजातीय बंधुओं ने हाथ खडे करके मृत्यूभोज को बंद किये जाने विवाहों में होने वाले खर्चों (बैंड डीजें आतिशबाजी) को रोकने तथा टीका भात में कम से कम लोगों को ले जाने पर सहमति बनी। श्री संत श्री लहरी बााबा शनि मंदिर गुरावल ने अपने उदबोधन में कहा कि हमे सच्चा समाज सेवक बनने के लिये पहले हिन्दू धर्म का अनुसरण करना पडेगा। 

आज हमारी  पीढी धर्म से दूर होती जा रही है। जो कि युवा पीढी मे नशाखोरी एवं फिजुल खर्ची बडो के प्रति आदार स मान की भावना का आभाव भौतिकवादी जीवन की लालसा को बढावा दे रही है। इसलिये उन्होने उपस्थित समाज बंधुओ से आग्रह किया की अपने-अपने बच्चों को शिक्षित एवं संस्कार बान बनाये जिससे समाज में व्याप्त कुरूतिया स्वत: ही समाप्त हो जाएगी। 

इसके बाद पोहरी विधायक  प्रहलाद भारती ने उपस्थित जनसमुदाय को स बोधित करते हुए कहा कि आज हमारा समाज विकाश के पद पर अग्रसर हैं आज हमारे बेटा बेटी आई ए एस, आई पी एस, डॉ. इंजीनियर, मजिस्टे्रट बनकर समाज का नाम रोशन कर रहे है। उन्होने कहा कि मैने अपने कार्यकाल में पोहरी विधानसभा जो कि अति पिछडा क्षेत्र माना जाता थां। 

उसको विकासशील क्षेत्र बनाया मैने बिना किसी भेदभाव और पूरी निष्ठा और ईमानदारी से आप लोगो की सेवा की है। मेरे कार्यकाल में मेरे ऊपर किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगा हैं । इसके बाद उन्होने पोहरी में किराड समाज के लिये नवीन सामुदायिक भवन बनवाने का आश्वासन समाज बंधुओं को दिया तथा दुल्हारा ग्राम का तालाब की वजह से बैराड से दुल्हारा क्षेत्र के ग्रामों का संपर्क करवाने की बात को गंभीरता से लेते हुए उन्होने अमरोदी होते हुए रपटा एवं सडक निर्माण कराने का आश्वासन दिया। 

उन्होने कहा कि मैने उसकी डीपीआर बनाकर स्वीकृति  के लिये भेज दी है। उन्होने कहा कि किराड समाज अपनी ऊर्जा केा समाज हित एवं देश हित में सभी समाजों को साथ लेकर प्रेम और भाईचारा स्थापित करते हुए लगाये । इसके बाद प्रदु न वर्मा ने अपने सारगर्वित उदबोदन मे कहा कि मे समाज के हितो एवं समाज के विकास के लिये दृंढ संकल्पित हू। जहा समाज को मेरी आवश्यकता होगी।

मै वहा समाज हित के लिये अपना खून पसीना एक कर दूंगा और उन्होने अपने उदबोदन मे लडकियों की शिक्षा पर विशेष जोर दिया उन्होने कहा कि लडकियां शिक्षित होगी तो वो दो कुलों को रोशन करेंगी तथा लडकिया शिक्षित होगी तो दहेज प्रथा स्वत: ही समाप्त हो जाएगी। 

इसके बाद जनपद उपाध्यक्ष अरविन्द चकराना ने समाज मे व्याप्त बुराईयों पर प्रकाश डालते हुए युवा शक्ति का महत्व बताते हुए सभी युवाओं से आग्रह किया कि वो अपनी ऊर्जा को व्यासनों में व्यर्थ में नष्ट न करते हुए उसे शिक्षा एवं व्यवसाय मे लगाये। तथा फिजूल खर्चो को रोके। 

किरार धाकड क्षत्रिय हितकारणी सभा बैराड की ओर से जगदीश धाकड गोबरा पूर्व मंडी अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोपाल धाकड नदौरा रामबाबू धाकड डॉ श्रीनिवास धाकड पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ शिवसिंह धाकड भाजपा पार्षद रामस्वरूप बेंचाई डॉ दामोदर धाकड, माखन सिंह धाकड युवा जिलाध्यक्ष द्वारा  मृत्युभोज बंद करने का समाज में लोगो को समझाईस देकर एवं अपना अमूल्य समय एवं सहयोग दिया।