मप्र किक्रेट अकादमी ने दिल्ली को हराया

शिवपुरी। बीते रोज दिल्ली में आयोजित इंडिया साउथ अफ्रीका क्रिकेट अकादमी कप 2017 का आयोजन नोयडा एवं दिल्ली में 2 अप्रेल 2017 से 12 अप्रेल 2017 तक आयोजित की जा रही है, जिसमें म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी की टीम शामिल की गई है।  जिसका पहला मैच म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी एवं दिल्ली की मेड इजी क्रिकेट आकदमी के बीच खेला गया। अकादमी की निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट खोकर 241 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें हिमांशु शिन्दे ने 96 रन, लखन पटेल ने 87 रन का योगदान दिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेड इजी क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 145 रन पर आउट हो गई, जिसमें शुभ ने 36 रनो का योगदान दिया। म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी की टीम ने अपना पहला मैच 95 रनो से जीत लिया। अकादमी की ओर से हिमांशु शिन्दे एवं लखन पटेल ने 3-3 विकेट तथा प्रांकेश राय ने 2 विकेट लिये।

मैच में दोहरा प्रदर्शन करने पर हिमांशु शिन्दे को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार पूर्व भारतीय क्रिकेट व चयनकर्ता अशोक मल्होत्रा जी की उपस्थिति में दिया गया। 

म.प्र. राज्य पुरूष क्रिकेट अकादमी की इस जीत पर प्रदेश की खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी ने बधाई दी व खुशी जाहिर की। अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मदनलालजी, सहायक प्रशिक्षक अभिषेक कुमार, अकादमी के प्रशासक एम.के. धौलपुरी ने जीत पर समस्त खिलाडिय़ों को बधाई दी। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!